Sunday, February 14, 2021

क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Cricket In Hindi

By:   Last Updated: in: ,

About Cricket In Hindi : क्रिकेट एक मैदान पर ग्यारह खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच एक बल्ले और गेंद का खेल है ,इसमें 22 गज की पिच और दो स्टंप होते हैं,और प्रत्येक स्टंप तीन स्टंप पर संतुलित होते हैं। यहां कुछ अमेजिंग क्रिकेट फैक्ट्स हैं जो आपके क्रिकेट के प्रति उत्साह को और बड़ा देंगे - 

क्रिकेट इमेज ,क्रिकेट फोटो ,क्रिकेट वॉलपेपर , Cricket Image/Photo, Cricket Wallpaper/Pic,Cricket Facts In Hindi, About Cricket In Hindi


क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्य | Cricket Facts In Hindi


1. सन 1975 में वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई जिसमें 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच हुए थे।

2. सबसे अधिक वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम हैं।

3. वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली बॉल का रंग पहले लाल होता था जबकि 1992 से वर्ल्ड कप में इस्तेमाल बॉल का रंग सफेद कर दिया गया।

4. 1996 के वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका के साथ मैच खेलने से इंकार कर दिया था और इस के कारण श्रीलंका को दोनों मैचों में विजेता घोषित कर दिया गया।

5. भारत इस दुनिया की एकमात्र क्रिकेट टीम है जिसने 60-ओवर, 50-ओवर और 20-ओवर वर्ल्ड कप जीते हैं।

6. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन 2,278 सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाये गए।

7. सचिन तेंदुलकर का टेस्ट मैच औसत विनोद कांबली से कम है।

8. 20-20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के लगा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। 

9. 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह चार मैचों में लगातार मैन ऑफ द मैच रहे थे। 

10. ICC ने श्रीलंका की टीम पर 2009 में हुए हमले के कारण 2011के वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीन ली थी। 

क्रिकेट के बारे में  विशेष जानकारी | Cricket Information In Hindi 


11. सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला।

12. केन्या ने 1996 के एक मैच में वेस्ट इंडीज को हराया था ,पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था केन्या की इस जीत से क्योंकि इस मैच से पहले केन्या की पुरे विश्व भर में कोई पहचान तक नहीं थी।

13. 2007 के वर्ल्ड कप के मैच में हॉलैंड के विरुद्ध हर्शल गिब्स ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाये थे।

14. वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक आठ बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है ।

15. 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया किसी भी मैच में हारी नहीं थी।

16. 2007 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों को वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में ही बाहर कर दिया गया।

17. शाहिद अफरीदी ने तेंदुलकर के बल्ले से अपनी सबसे तेज एकदिवसीय सेंचुरी मारी थी।

18. लाला अमरनाथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को हिट-विकेट आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे।

19. वर्ल्ड कप 2007 में बारिश के कारण का फाइनल मैच 38 ओवर का कर दिया गया।

20. खिलाड़ियों के नाम सहित उनके कपड़ो को रंगीन 1992 में बनाया गया था।

क्रिकेट के बारे में अनोखी बातें | Information About Cricket In Hindi


21. 14 टीमों ने 2003 के वर्ल्ड कप में 43 दिनों तक सिर्फ 54 मैच ही खेले थे।

22. अब्बास अली बेग पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनको एक टेस्ट मैच के दौरान चूमा गया।

23.  भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी (21 वर्ष) रहे।

24. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ अपने पूरे टेस्ट करियर में केवल एक बार ही आउट हुए।

25. भारत ने वेस्ट इंडीज का लगातार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड 1983 के वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीतकर तोड़ा।

26. 1996 में वर्ल्ड कप पहला मैच तब अधूरा छूटा जब भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में इंडिया को हारते देख दर्शको ने मैदान में बोतलें फेंकना शुरू कर दिया।

27. रिकी पोटिंग वर्ल्ड कप के सबसे अधिक 46 मैच खेल चुके हैं।

28. सुनील गावस्कर अपने करियर में तीन बार टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट हुए।

29. वर्ल्ड कप 1987 का जो भारत में हुआ था वह पहले इंग्लैड में होने वाला था।

30. मिताली राज एक दिवसीय मैच में 200 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर रही हैं।

No comments:
Write comment